Indian Railway ने शुरू किया आज से सस्ता 3RD AC टिकट. अब गर्मी वाला स्लीपर का सफ़र होगा ख़त्म
भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज से AC 3 इकोनॉमी कोच (AC 3 Economy Coach) का किराया कम हो गया है। अब यात्री गर्मी के मौसम में पहले से कम किराये में ट्रेन का सफर कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने एक अहम फैसला लेते हुए मंगलवार को इससे जुड़ा एक […]


भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज से AC 3 इकोनॉमी कोच (AC 3 Economy Coach) का किराया कम हो गया है। अब यात्री गर्मी के मौसम में पहले से कम किराये में ट्रेन का सफर कर सकते हैं।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- केरल: राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से ‘शपथ का उल्लंघन’ करने ...
- कर्नाटक में जद (एस) के साथ कोई गठबंधन नहीं: एआईएमआईएम प...
- छत्तीसगढ़ : आदिवासी ईसाई सिपाही की वरिष्ठों ने की पिटाई...
- इसे भी पढ़ें: Indusind बैंक लाया ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी. 1 लाख रुपये में मिलेगा Car, 20 हज़ा...
- इसे भी पढ़ें: आज नहीं तो कल हम ज़रूर कामयाब होंगे, AIMIM अब पीछे नहीं हटेगी: मुहम्मद हुसैन शैख
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
रेलवे बोर्ड ने एक अहम फैसला लेते हुए मंगलवार को इससे जुड़ा एक सर्कुलर जारी किया है।
रेलवे बोर्ड के अनुसार पिछले साल AC इकोनॉमी क्लास के किराये में वृ़द्धि की गई थी। लेकिन अब रेल बोर्ड ने पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया है। ऐसे में AC 3 इकोनॉमी कोच का किराया सामान्य AC 3 क्लास के किराये से कम हो जाएगा। रेलवे बोर्ड का यह फैसला आज यानि बुधवार से लागू हो गया है। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन या टिकट काउंटर से रिजर्वेशन करवा रखा है उन्हें पैसा रिफंड किया जाएगा।
क्या होता है AC 3 इकोनॉमी क्लास
सामान्य तौर पर AC 3 का किराया स्लीपर क्लास से ढाई से 3 गुना होता है। यात्रियों को कम पैसों में ऐसी का सफर करवाने के लिए रेलवे AC 3 इकोनॉमी की व्यवस्था लेकर आई थी। एसी थ्री इकोनॉमी कोच की सीटें पतली होती हैं, ऐसे में एक डिब्बे में ज्यादा यात्रियों को समाहित किया जाता है। AC 3 इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 होती है। वहीं सामान्य AC 3 में सिर्फ 72 सीटें ही होती हैं। हालांकि यात्रियों को इस कोच में भी कंबल और चादर मुहैया कराया जाएगा।
महत्वपूर्ण हैं यह जानकारी: रेलवे में शुरू हुआ 3RD AC ECONOMY, 8% कम किराया में मिल रहा 1ST AC का सारा सुविधा
एक साल से बराबर था किराया
रेलवे बोर्ड ने पिछले साल एक कमर्शल सर्कुलर जारी किया था, जिसके तहत AC 3 इकोनॉमी कोच और सामान्य AC 3 कोच का किराया एक समान कर दिया गया था। शुरुआत में इकोनॉमी कोच के यात्रियों को कंबल और चादर नहीं मिलते थे। लेकिन किराया बराबर होने के बाद यह सुविधा मिलने लगी थी। 21 मार्च को रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है।
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi