Indian Railway ने शुरू किया आज से सस्ता 3RD AC टिकट. अब गर्मी वाला स्लीपर का सफ़र होगा ख़त्म

भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज से AC 3 इकोनॉमी कोच (AC 3 Economy Coach) का किराया कम हो गया है। अब यात्री गर्मी के मौसम में पहले से कम किराये में ट्रेन का सफर कर सकते हैं। रेलवे बोर्ड ने एक अहम फैसला लेते हुए मंगलवार को इससे जुड़ा एक […]

GulfHindiGulfHindi verified Bot Account ?
6 months ago - 10:00
 0  22
Indian Railway ने शुरू किया आज से सस्ता 3RD AC टिकट. अब गर्मी वाला स्लीपर का सफ़र होगा ख़त्म

भारतीय रेलवे के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज से AC 3 इकोनॉमी कोच (AC 3 Economy Coach) का किराया कम हो गया है। अब यात्री गर्मी के मौसम में पहले से कम किराये में ट्रेन का सफर कर सकते हैं।

रेलवे बोर्ड ने एक अहम फैसला लेते हुए मंगलवार को इससे जुड़ा एक सर्कुलर जारी किया है।

रेलवे बोर्ड के अनुसार पिछले साल AC इकोनॉमी क्लास के किराये में वृ़द्धि की गई थी। लेकिन अब रेल बोर्ड ने पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया है। ऐसे में AC 3 इकोनॉमी कोच का किराया सामान्य AC 3 क्लास के किराये से कम हो जाएगा। रेलवे बोर्ड का यह फैसला आज यानि बुधवार से लागू हो गया है। जिन यात्रियों ने ऑनलाइन या टिकट काउंटर से रिजर्वेशन करवा रखा है उन्हें पैसा रिफंड किया जाएगा।

क्या होता है AC 3 इकोनॉमी क्लास

सामान्य तौर पर AC 3 का किराया स्लीपर क्लास से ढाई से 3 गुना होता है। यात्रियों को कम पैसों में ऐसी का सफर करवाने के लिए रेलवे AC 3 इकोनॉमी की व्यवस्था लेकर आई थी। एसी थ्री इकोनॉमी कोच की सीटें पतली होती हैं, ऐसे में एक डिब्बे में ज्यादा यात्रियों को समाहित किया जाता है। AC 3 इकोनॉमी में बर्थ की संख्या 80 होती है। वहीं सामान्य AC 3 में सिर्फ 72 सीटें ही होती हैं। हालांकि यात्रियों को इस कोच में भी कंबल और चादर मुहैया कराया जाएगा।

महत्वपूर्ण हैं यह जानकारी: रेलवे में शुरू हुआ 3RD AC ECONOMY, 8% कम किराया में मिल रहा 1ST AC का सारा सुविधा

एक साल से बराबर था किराया

रेलवे बोर्ड ने पिछले साल एक कमर्शल सर्कुलर जारी किया था, जिसके तहत AC 3 इकोनॉमी कोच और सामान्य AC 3 कोच का किराया एक समान कर दिया गया था। शुरुआत में इकोनॉमी कोच के यात्रियों को कंबल और चादर नहीं मिलते थे। लेकिन किराया बराबर होने के बाद यह सुविधा मिलने लगी थी। 21 मार्च को रेलवे ने एक सर्कुलर जारी कर पुरानी व्यवस्था को बहाल करने का फैसला लिया है।

GulfHindi GulfHindi.com is a serious journalism effort in Mid-East focussing Arab GCC countries covering, Expats, Issues, Labour Laws, Local news and India/World headlines.