Indusind बैंक लाया ज़ब्त गाड़ियों की नीलामी. 1 लाख रुपये में मिलेगा Car, 20 हज़ार में Bike और Scooty
Theauto.in के रिपोर्ट में बताई गई जानकारी के बाद. अगर आपको दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो आपको Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहा है. Bank से लिए हुए लोन और लोन न चुका पाने की वजह से जप्त हुए गाड़ियों की नीलामी Indus […]


Theauto.in के रिपोर्ट में बताई गई जानकारी के बाद. अगर आपको दो पहिया चार पहिया वाहन सस्ते में खरीदने की इच्छा है तो आपको Bank अपने नीलामी प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दे रहा है. Bank से लिए हुए लोन और लोन न चुका पाने की वजह से जप्त हुए गाड़ियों की नीलामी Indus easy wheels platform से की जाने वाली हैं.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- केजरीवाल ने मोदी से हिंदू देवी-देवताओं गणेश, लक्ष्मी को...
- कांग्रेस सत्ता में आई तो जीएसटी की समीक्षा करेंगे: राहु...
- पुरानी Innova आयी सेल में. 8 लाख रुपये में ले जाए गाड़ी...
- इसे भी पढ़ें: All-new Hyundai Verna: 10.90 लाख में हुई लांच, वेरिएंट वाइज जाने सारे मुख्य फीचर्स
- इसे भी पढ़ें: Indian Railway ने शुरू किया आज से सस्ता 3RD AC टिकट. अब गर्मी वाला स्लीपर का सफ़...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
IndusInd Bank करने जा रहा है जप्त गाड़ियों की नीलामी.
Indusind Bank के द्वारा लिए गए लोन पर गाड़ियां जिसकी किस्त नहीं चुका पाए जा सकी हैं उन्हें जब किया गया है और ऐसे जब किए गए हजारों गाड़ियों की नीलामी Bank के तरफ से की जा रही हैं जिसके तहत आपको चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन दोनों खरीदने का मौका मिल सकता है.
काफी सस्ता है गाड़ी खरीदना.
जहां तक गाड़ियों के दाम की बात करें तो वह महज मूल कीमत के 30% दाम पर बिक्री हो रही हैं अर्थात जिन गाड़ियों की कीमत 10 लाख रुपए तक है वह गाड़ियां आप को आराम से 3 लाख रुपए तक में मिल जाएंगे.
Bank देगी यह भरोसा.
- गाड़ी का संपूर्ण पेपर और NOC सर्टिफिकेट.
- गाड़ी पर लोन.
- गाड़ी पर इंश्योरेंस.
- गाड़ी प्रमुख सर्विस.
- गाड़ी के लिए रोडसाइड असिस्टेंट और खराब होने पर गो मैकेनिक की सेवा.
Auction Link Indusind
आप पूरा ऑप्शन देखने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं: बैंक नीलामी में ख़रीदिए गाड़ी, सस्ता घर. सारे रजिस्ट्रेशन के साथ इन पोर्टल पर मिलता हैं सुविधा
Disclaimer
From Syndicated Feed.
This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Vews.in.
Source: URL
Publisher: GulfHindi