छोटे भाई की याद में भावुक हुवे लड्डन नेता
छोटे भाई की याद में भावुक हुवे लड्डन नेता: लड्डन की नगरी में आप का स्वागत है! तस्वीर 12 अप्रैल 2023 बीस रमाज़न की है। हर साल की तरह इस साल भी जनाब लड्डन नेता ने इफ्तार की पार्टी रखी थी।

फखरपुर: इस इफ्तार पार्टी की चर्चा इस लिए हो रही है की, हाल ही में 11 अप्रैल को जनाब लड्डन नेता के छोटे भाई स्वर्गय पड्डन नेता का इंतकाल हो गया था, फिर भी धार्मिक आस्था को रखते हुए नेता जी ने इफ्तार पार्टी रखी जिस में हजारों की तादात में रोजेदारों ने इफ्तार किया और इस शाम को खास बनाया इस पार्टी में खासकर स्वर्गय पड्डन नेता की मगफिरत की दुआ मांगी गई।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- फखरपुर की अजीम सख्सियतों में से एक डॉक्टर समसुद्दीन वार...
- फखरपुर : तालाब में नहाने गए युवक की डूबने से हुई मौत, म...
- बहराइच फखरपुर: सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर प्रधान...
- इसे भी पढ़ें: IPL 2023 Match 17: Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals
- इसे भी पढ़ें: कुछ वैकल्पिक मोबाइल एप आपके लिए घातक साबित हो सकते हैं - बिश्नोई
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
इस दुनिया की भीड़ से अपने मालिक-ए-हकीकी के पास चैन सुकून से इस दुनिया को स्वर्गय पड्डन नेता उर्फ मुमताज अली हमेशा के लिए अलविदा कह गई, इस्लाम की किताब और हदीस के मुताबिक रमजान को बेहद पवित्र महीना माना जाता है, इसी महीने रमजान में अल्लाह ने आसमान से कुरान को उतारा है।
इस रमजान के महीने में जिस मुसलमान की मौत होती है उसके पूरे महीने गुनाह नहीं गिने न उसका हिसाब किताब होता है ऐसा इस्लामी तालीम में बताया गया है। उलमा-ए-इकराम के मुताबिक जो मुसलमान रमजान में मरता है उसके गुनाहों का हिसाब नहीं होता।
स्वर्गय पड्डन नेता फखरपुर के महानतम व्यक्तित्वों में से एक थे, वे सांसारिक बुराइयों से दूर एक अलग जीवन जीने वाले और बड़ों और बच्चों से हंसकर बात करने वालों में से एक थे।
मैंने कई बार देखा है, जाने क्यों किसी से बात-बात पर रोने लगते थे , बड़े ही भावुक थे, बात कम करते थे, घूमते कम थे, हर बात को तरजीह देते थे.
लड्डन नेता छोटे भाई की याद में भावुक हो गए
दुनिया की रीत ये है, अच्छा इंसान जब दुनिया से चला जाता है तब उसकी इज्जत होती है, यकीनन स्वर्गय पड्डन नेता फखरपुर के दिलों में जिंदा रहोगे, उनका जिक्र जब भी आएगा अच्छे ख्यालों से होगा।
छोटे भाई की याद में Vews.in से बात करते हुए भावुक हो गई लड्डन नेता। इफ्तार की दावत के बारे में बात करते करते भाई की याद में भावुक हो गई लड्डन नेता, नेता ने कहा की मेरे भाई जैसा भाई दुश्मन को भी मिले मेरा भाई बहुत अच्छा था आज मैं अपने आप को भाई के बिना अकेला महसूस करता हूं।
नेता की बातों से लग रहा था की भाई को खोने का बहुत ही गहरा सदमा लगा हुआ है बातों बातों पे भावुक हो जाना बता रहा था की वो अपने छोटे भाई से बहुत ही प्रेम करते थे