Lucknow.... राजधानी लखनऊ में UP STF ने किया बड़ा खुलासा। नशीली दवाओं की सप्लाई और युवकों को नशे की लत में धकेलने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार। गिरफ्त में आया यासीन जमील खान उर्फ फैजी खुद को बता रहा पत्रकार। STF ने फैजी को उसके साथी हमजा व एक अन्य को किया गिरफतार।

Islamuddin KhanIslamuddin Khan verified Reporter author
2024 years ago - 00:00
 0  15

Lucknow....

राजधानी लखनऊ में UP STF ने किया बड़ा खुलासा।

नशीली दवाओं की सप्लाई और युवकों को नशे की लत में धकेलने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार।

गिरफ्त में आया यासीन जमील खान उर्फ फैजी खुद को बता रहा पत्रकार।

STF ने फैजी को उसके साथी हमजा व एक अन्य को किया गिरफतार।

भारी मात्रा में नशीली दवाएं व पदार्थ बरामद।

इनका एक साथी खदरा से हुआ था गिरफ्तार।

उसकी गिरफ्तारी के बाद यह भी गए दबोचे।

STF ने हुसैनाबाद के एक चाय के होटल के पास से उठाकर कैंट थाने में किया दाखिल।

एसटीएफ जांच में जुटी।

Disclaimer

This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .