मंदिर के महंत ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप
मंदिर के महंत ने पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप, खतौली। निकटवर्ती एक गाँव स्थित एक मन्दिर के महंत ने कोतवाली पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा न्याय पाने के लिये 7 सितम्बर को थाने में धरना देने की घोषणा की है

खतौली। निकटवर्ती एक गाँव स्थित एक मन्दिर के महंत ने कोतवाली पुलिस पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा न्याय पाने के लिये 7 सितम्बर को थाने में धरना देने की घोषणा की है। दूसरी ओर चर्चा है कि सत्ता का रौब ग़ालिब करके आये दिन नाक में दम करने से चिड़ी पुलिस ने अपनी शैली में महंत को आईना दिखाने का काम किया है।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- गैंगस्टर की साढ़े दस लाख की सम्पत्ति जब्त
- मुज़फ्फरनगर में सरकारी कागजों में जिंदा महिला को दर्शाया...
- बंदर के काटने से महिला की दर्दनाक मौत, सरकारी अस्पताल म...
- इसे भी पढ़ें: कमल गौतम बनाए गये रालोद प्रदेश प्रवक्ता
- इसे भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर में केवल 120 रुपये के लिए चाचा ने मासूम भतीजे की ईंटों से पीटकर कर द...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक अपनी सीधी पहुंच बताने वाले निकटवर्ती गाँव स्थित एक मन्दिर के महंत आजकल सुर्खियों में है। बीते बुधवार को महंत ने गाँव निवासी एक युवक पर तमन्चा लहराकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा फोन करके कोतवाली पुलिस को गाँव तलब कर लिया। महंत को जान से मारने की धमकी मिलने की सूचना से हरकत में आयी पुलिस आनन फानन गाँव पहुंच गयी। बताया गया कि पुलिस को देख महंत ने मौके पर मौजूद आरोपी युवक पक्ष के लोगों को गाली गलौच कर हड़काना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों द्वारा अपने सामने ओवर होने से मना करने से नाराज़ महंत ने सीधे डीजीपी से फोन पर शिकायत करने की धमकी देनी शुरू कर दी। बताया गया कि धमकी को अनसुना करके पुलिस महंत से तहरीर लेने के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। बताया गया कि कुछ ही देर बाद महंत आरोपी युवक पक्ष के लोगों के साथ फैसलानामा लेकर थाने पहुंच गये।
बताया गया कि कोतवाली गेट के बीचों बीच अपनी गाड़ी खड़ी करके महंत दिवस अधिकारी की कुर्सी पर जम गये। पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी गेट से हटाकर खड़ी करने व दिवस अधिकारी की कुर्सी छोड़कर बैठने की बात कहने पर महंत गुस्से से लाल पीले हो गये। चर्चा है कि इसके बाद पुलिस ने अपनी शैली में महंत को आईना दिखाने का काम कर दिया। गुरुवार को महंत ने अपनी फेसबुक आईडी के माध्यम से थाने के एक सिपाही पर गाली गलौच कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने के अलावा एक दरोगा द्वारा कॉलर पकड़ कर ज़मीन पर धक्का देने की जानकारी देकर पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा, न्याय पाने के लिये 7 सितम्बर को थाने में धरना देने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि महंत के गाँव निवासी एक शादीशुदा युवक पड़ोसी गाँव की एक शादीशुदा महिला को एक माह से लेकर फरार है। जिसके चलते महिला व युवक पक्ष में तनातनी का माहौल है। इस सम्बन्ध में कोई तहरीर ना आने के बावजूद पुलिस दोनों गाँव के कुछ लोगों को मुचलका पाबन्द करके महिला को तलाश करने में जुटी हुई है। बताया गया कि इस प्रकरण में आवश्यकता से अधिक दबाव बनाये जाने के चलते भी पुलिस महंत से खफ़ा है।
Disclaimer
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .