मुज़फ्फरनगर जेल में दीपावली पर कराया गया सुन्दरकाण्ड

मुज़फ्फरनगर- जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में दीपावली पर्व के दृष्टिगत कारागार में निरूद्ध बंदियों द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। जेल प्रशासन, बंदियों एवं बाहर से आयी सुन्दरकाण्ड मण्डली के सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती, गणेश-लक्ष्मी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ‘‘एक बंदी, एक दीप’’ नाम से दीपोत्सव का आयोजन किया गया। बंदियों द्वारा भजन आदि भी सुनाये गये। कारागार में निरूद्ध हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी जाति/धर्माें के बंदियों द्वारा सुन्दरकाण्ड में बढ-चढकर अधिक संख्या में भाग लिया। बंदियों द्वारा इस दौरान पूजा-अर्चना, सुख-समृद्धि, परिवार में सुख-शांति एवं जेल से रिहा होने की कामना की गयी।
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- पंचायत में इतिहास रचने में खापों ने निभाई अहम भूमिका
- मुज़फ्फरनगर में सिपाही ने की थी राह चलती महिला से अश्लील...
- मुज़फ्फरनगर में सरकारी कागजों में जिंदा महिला को दर्शाया...
- इसे भी पढ़ें: सऊदी अरब में बाहर काम करने वालो के लिए 1 लाख रियाल का लगेगा जुर्माना
- इसे भी पढ़ें: मुज़फ्फरनगर में तमंचे के बल पर महिला के साथ महीनों हुआ गैंगरेप, पीडिता काट रही है...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
दीपावली के शुभ अवसर के दृष्टिगत कारागार में निरूद्ध सभी धर्मों के बंदियों द्वारा बैरकों की साफ-सफाई, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने की प्रतियोगिता की गयी तथा बंदियों द्वारा अपने-अपने बैरकों /अहातों में रंगोलियां बनायी गयी। दीपावली के शुभ अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा एवं अन्य जेल स्टाफ द्वारा बंदियों के साथ दीपावली दीपोत्सव बडी धूमधाम व बडे हर्षोल्लास से मनाया गया। कारागार प्रशासन द्वारा बंदियों द्वारा किये गए सौन्दर्यकरण को देखा गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा बंदियों को शुभकामनाऐं दी गयी तथा कहा गया कि कारागार में निरूद्ध बंदियों को दीपावली का त्योहार मनाने के प्रति हर्ष, उल्लास, उमंग है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जेलर कमलेश सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन, कैलाश नारायण शुक्ला, मेघा राजपूत एवं अन्य कारागार स्टाफ तथा सुन्दरकाण्ड मण्डली के सदस्य उपस्थित रहे।
Disclaimer
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .