फखरपुर मेला में उपद्रव करने वाले आरोपियों की कर रही पुलिस तलास

फखरपुर मेला में उपद्रव करने वाले आरोपियों की कर रही फखरपुर पुलिस तलास 3 नामजद कई सारे लोगो पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज, अयान, अमीर राजा बाबू सही सभी आरोपियों की तलास में जुटी पुलिस।

Vews Vews
(अपडेटेड 11 साल पहले - 03:50 AM IST)
 0  14947
फखरपुर मेला में उपद्रव करने वाले आरोपियों की कर रही पुलिस तलास
फखरपुर मेला में उपद्रव करने वाले युवाओं की कर रही पुलिस तलास

फखरपुर बीते दिनों 7 नवंबर फखरपुर दादा मिया के मेले में चादर चढ़ाने जा रहे युवाओं पर कसाब के कुछ लड़कों ने हमला कर दिया था, जिमें 2 व्यक्ति को बुरी तरह से चोटें आई थी, पुलिस ने उसी दिन मामला दर्ज कर लिया था, पर अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्थानीय लोगो के अनुसार फखरपुर में चल रहे सालाना उर्स दादा मिया के मेला में मंगलवार 7 नवंबर 2023 की देर शाम करीब 8 बजे सैफ अली वा मुजम्मिल गागर वा चादर ले जा थे दादा मिया के यहां चढ़ाने के लिए, तभी रास्ते में कुछ युवाओं ने उस भीड़ में घुस कर बत्तमीजी करने लगे समझाए जाने पर अश्लील गालियां देने लगे, मामला ज्यादा बढ़ गया तभी अयान नामक युवक ने तमाम दोस्त यार को फोन करके बुला लाया और खूब धडल्ले से मेला में उपद्रव मचाया, जिमें पीड़ित सैफ अली और मुजम्मिल को गंभीर चोटें आई।

मामला दर्ज हुई 4 दिन हो गई परंतु अभी तक फखरपुर पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की है, स्थानीय लोगों ने बताया कि यह युवा आई दिन किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा करते रहते हैं, बाइक से स्टंट बाजी से लेकर सारे काम करते हैं, किसी से भी भिड़ जाते हैं।

हालाकि पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली थी उसी दिन, पुलिस की एफआईआर में 3 युवा नामजद हैं वा 1 अज्ञात है, अयान, अमीर, राजा बाबू के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 504, 147, वा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें 1 अज्ञात है।

सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपी फरार हैं पुलिस सबकी तलास कर रही है, सैफ अली ने बताया कि वो अपने नयापुरवा से गागर लेकर जा रहे थे दादा मिया के वहां तभी कुछ लड़के उस में धक्का मुक्की करने लगे समझाने पर अयान गाली गलौज करने लगा, वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों ने सब को हटाया, उसके बाद अयान ने अपने दोस्तो को फोन कर बुला लिया, और अयान, राजा बाबू, अमीर, कैफ, शेर अली और तमाम अज्ञात लोगों ने सैफ अली और मुज्जमिल को बेरहमी से पीटा।

सैफ अली की तहरीर पर फखरपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है, मामला आईपीसी की सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया है, मामले की जांच उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार यादव कर रहे हैं, एफआईआर आईपीसी की धारा 506, 504, 147, 323 के तहत दर्ज है।

आरोपियों के नाम व पता

# नाम रिश्तेदार पता
1 अयान पुत्र डॉक्टर अकील फखरपुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश, भारत
2 राजा बाबू पुत्र जहीर खां फखरपुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश, भारत
3 अमीर पुत्र हस्सम फखरपुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश, भारत
4 अज्ञात अज्ञात अज्ञात

Vews Subscriber

This user has systemically earned a pro badge on Fakharpur.com, indicating their consistent dedication to publishing content regularly. The pro badge signifies their commitment and expertise in creating valuable content for the Fakharpur community.

Vews Discover a one-stop platform at VEWS News, Islamic News, Poetry shayari, हिन्दी शायरी, इस्लामिक न्यूज, व्यूज न्यूज offering a wide range of content including tips and tricks, Islamic news, poetry, and a space for individuals to share their own articles. Stay informed, find inspiration, and contribute your unique perspectives through user-generated articles. Explore VEWS News now to discover a diverse community of knowledge-sharing and creative expression.