सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए कसरत

सेक्स क्षमता बढ़ाने के लिए कसरत: पार्टनर के साथ हैप्पी मोमेन्टको लेकर आप परेशान हैं तो आपकी परेशानी को हम दूर कर देते हैं. जी हां, दवाओं के उपयोग से हो सकता है कि आप यौन क्षमता बढाए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई बार यही दवाएं साइडइफेक्ट भी करती हैं. तो चलिए अपनाते हैं कुछ कुदरती उपाय. जी हां, हर दिन कुछ ख़ास तरह की एक्सरसाइज़ करने से आपकी यौन क्षमता बढ़ सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि कई रिसर्च से पता चला है.

Parmod Kumar AhujaParmod Kumar Ahuja verified PRIME author
2 years ago - 20:28
Sep 4, 2021 - 01:06
 0  327
सेक्स क्षमता बढ़ाने  के लिए कसरत

पुशअप्स

गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए महज़ दिखावे में पुशअप मत कीजिए. जी हां, किसी अच्छे ट्रेनर की निगरानी में पुशअप कीजिए. शुरूआत कम से कीजिए और बाद में पुशअप की संख्या बढ़ा दीजिए. पुशअप करने से पूरी बॉडी स्ट्रॉन्ग होती है. पसीना बाहर आता है. आपकी बॉडी को एकस्ट्रा मेहनत की आदत हो जाती है.

पुरुषों की यौन क्षमता बढाने के व्यायाम

 स्किपिंग

रिसर्च के अनुसार उन लोगों में फर्टीलिटी की समस्या ज़्यादा होती है, जिनका वज़न बहुत ज़्यादा होता है. ओवेसिटी की वजह से आप पार्टनर के साथ बिस्तर पर ज़्यादा वक़्त नहीं बिता पाते, नतीजा आपके रिश्ते में कड़वाहट आने लगती है. ऐसे में हर दिन कुछ मिनट की स्किपिंग आपको इस समस्या से निजात दिला सकती है.

पुरुषों की यौन क्षमता बढाने के व्यायाम

ब्रिदिंग एक्सरसाइज़

हार्डकोर एक्सरसाइज़ के बाद अंत में बैठकर सांस अंदर लेने और बाहर छोड़ने वाली एक्सरसाइज़ करें. इससे आपको अंदर तक रिलैक्स महसूस होगा और आपके सभी बॉडी पार्ट सही तरह से काम करेंगे. इतना ही नहीं ऐसा करने से आप कॉनस्ट्रेशन मज़बूत कर पाएंगे. ऐसे में बेडरूम में पार्टनर के साथ अच्छआ समय बिताने में आप सफल होंगे.

पुरुषों की यौन क्षमता बढाने के व्यायाम

ये है पुरुषों की यौन क्षमता बढाने के व्यायाम – जब नेचुरल तरीक़े से आप यौन क्षमता बढ़ा सकते हैं, तो दवाइयों को सहारा क्यों लेना. एक्सरसाइज़ के साथ ही आप चाहें, तो कुछ तरह के योगा भी कर सकते हैं. ये भी आपके लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होगा.

वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज क्या है, कैसे करें और फायदे और नुकसान - Weight training exercise and benefits in Hindi

वेट ट्रेनिंग एक्सरसाइज हमारे शरीर को फिट रखने का आसन तरीका है।

Note :शोध से पता चला है कि टेस्टोस्टेरोन को बढ़ावा देने के लिए भारी वजन उठाना व्यायाम का सबसे अच्छा रूप है,
भारोत्तोलन जैसे प्रतिरोध प्रशिक्षण, शॉर्ट और लॉन्ग टर्म दोनों में टेस्टोस्टेरोन को बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छा प्रकार
का व्यायाम है। यह लिंग (Male) वाले लोगों के लिए विशेष रूप से सहायक पाया गया है।

 

Parmod Ahuja

https://twitter.com/parmod_ahuja (Twitter)

Disclaimer

This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .

Parmod Kumar Ahuja Parmod Kumar Ahuja is a well-known person who is openly writing on topics like It, astrology and politics .