टैक्स चोरी पर Sonu Sood का बड़ा बयान, 'दो पार्टियों ने ऑफर की थी राज्यसभा की सीट, लेकिन मैंने इनकार कर दिया’

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि, मुझे दो पार्टियों से राज्यसभा सीट का ऑफर मिल चुका है. और मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है.
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Vedant Mishra मुंबई के एक YouTuber, Gamer, Blogger हैं ...
- इसे भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के सामने बुजुर्ग ने खोली मुखिया की पोल, जनता दरबार में पूरे बिहार...
- इसे भी पढ़ें: आत्मविश्वास - देश आज़ाद होने से पहले की एक सत्य घटना
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
टैक्स चोरी पर Sonu Sood का बड़ा बयान, 'दो पार्टियों ने ऑफर की थी राज्यसभा की सीट, लेकिन मैंने इनकार कर दिया’
Sonu Sood Income Tax Survey: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों टैक्स चोरी के आरोपों नें घिरे हुए है. बता दें कि आईटी के अधिकारियों ने सोनू पर 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का आरोप लगाया है. वहीं अब इस मामले पर सोनू सूद ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि, मैंने कभी कुछ गलत नहीं किया है, मुझे दो बार राज्यसभा सीट का ऑफर भी मिल चुका है.
मैंने सब सवालों के सही जवाब दिए है
NDTV से खुलकर बात की है. हाल ही दिए इंटरव्यू में सोनू ने कहा कि, मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है. फिर भी टैक्स अधिकारियों ने मुझसे लगातार 4 दिनों तक पूछताछ की है. उस पूछताछ में उन्होंने जो भी सवाल पूछे मैंने उनके सही-सही जवाब दे दिए, जो भी पेपर चाहिए थे वो भी मैंने उन्हें दे दिए है.
दो बार मिला राज्यसभा सीट का ऑफर
उन्होंने आगे बताया कि, मुझे दो पार्टियों की तरफ से राज्यसभा की सीट का ऑफर मिल चुका है. लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया. सोनू सूद ने ये भी कहा है, मैंने अपना काम किया, उन्होंने अपना. उन्होंने जो भी सवाल उठाए, हमने उनके हर एक का जवाब पूरे पेपर्स के साथ दिया. और ये मेरा फर्ज भी है.
राजनीति के सवाल पर ये बोले सोनू
इनके पीछे ‘राजनीतिक उद्देश्य' होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, मैं अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना हूं. और एजुकेशन को लेकर मैं काम कर रहा हूं. मैं खुले विचार वाला हूं. कभी भी कोई राज्य मुझे बुलाएगा, तो मैं उनकी मदद जरूर करूंगा. सोनू ने बताया कि, ये जो कुछ हुआ है, उससे मैं बिल्कुल भी विचलित नहीं होने वाला हूं. और ना ही मैं रुकने नहीं वाला, काम जारी रहेगा. अभी मीलों का सफर तय करना है. और लोगों की मदद के लिए मैं दिन-रात काम करता रहूंगा.
Disclaimer
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .