तेल टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व तेल चोरी करने के उपकरण बरामद

तेल टैंकरों से तेल चोरी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शस्त्र व तेल चोरी करने के उपकरण बरामद
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- मीट फेक्ट्री बंद कराने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यन...
- मुज़फ्फरनगर जेल में दीपावली पर कराया गया सुन्दरकाण्ड
- बैट्री-इन्वर्टर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,27 बैट...
- इसे भी पढ़ें: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ मोबाइल फोन कैसे काम करते हैं
- इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश पुलिस वालीबाल टीम के कौच की बडी चालाकी आईं सामने!
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर
अवगत कराना है कि आज दिनांक 08.10.2021 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस कार्यवाही केशव होटल चौकी बायवाला के पास से 03 शातिर तेल चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-
1. राशिद पुत्र सम्मी नि0 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ।
2. जीशान पुत्र अलीमुद्दीन नि0 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ।
3. शाहरुख पुत्र अखलाख नि0 सिवालखास थाना जानी जनपद मेरठ।
बरामदगी-
1. 02 तमंचे मय 02 जिन्दा कारतूस 02 खोखा कारतूस 315 बोर
2. 01 अदद चाकू नाजायज
3. 10 टायरा ट्रक बिना नम्बर
4. 03 मीटर छोटा पाईप व 3.5 मीटर बडा पाईप - तेल निकालने के लिये
5. लोहे की बाल्टी में लगी हुई तेल की कुप्पी
6. 03 प्लास्टिक की बाल्टी 20-20 लीटर
नोट- गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
मुजफ्फरनगर पुलिस
Disclaimer
This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .