स्वप्नदोष/night fall
स्वप्नदोष क्या है और उसके क्या उपाय है Treatment of night fall's

स्वप्नदोष क्या है-?
आप के लिए सुर्खियाँ
आप के लिए चुनी गई खबरें
- Back pain in women
- आम के बीज के पाउडर के पांच फायदे
- इन वजहों से मच्छर आपको काटते हैं ज्यादा, जानें बचने के ...
- इसे भी पढ़ें: घर में घटित कुछ चीज़े पहले ही दे देती है भविष्य के संकेत।
- इसे भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi Ayodhya Visit : असदुद्दीन ओवैसी के पोस्टर को लेकर अयोध्या के सं...
- सुझाव: केवल 30 रुपये प्रति माह के लिए सर्वश्रेष्ठ होस्टिंग खरीदें यहां क्लिक करें
स्वप्नदोष एक प्राकृतिक क्रिया है जिस तरह मलमूत्रादि शरीर से बाहर निकलना एक प्राकृतिक क्रिया है
हमारा शरीर एक एसी मशीन है जो वीर्य को चौबीस घंटे बनाती रैहति है जिस तरह मलमूत्रादि अपने निश्चित समय पर निकलते हैं उसी तरह वीर्य भी एक निश्चित समय पर निकल जाता है
अगर वीर्य निकलना एक प्राकृतिक क्रिया है तो फिर इसका उपचार करना चाहिए या नही
इसका उत्तर ये है कि जब शरीर से मलमूत्रादि ज़रूरत से ज़्यादा निकलते हैं तो उसका उपचार किया जाता है तो अगर शरीर से वीर्य ज़्यादा निकले जिसकी वजह से शरीर में कमजोरी आ जाए हाथ पैर सर में दर्द बना रहे किसी काम को करने की इच्छा ना रहे जीवन मे उत्साह एव ऊर्जा की कमी महसूस हो तो उस समय इसको एक व्याधि मान कर इसका उपचार ज़रूरी हो जाता है
क्या महिलाओं में भी स्वप्नदोष होता है
इसका उत्तर ये है कि जिस तरह पुरुष वर्ग में ये व्याधि पाई जाती है उसी तरह उन महिलाओं में जिन में कामोत्तेजना अधिक हो और वो कुंवारी हो उन में भी स्वप्नदोष होता है,
क्या शादीशुदा लोगों में भी स्वप्नदोष होता है
इसका उत्तर ये है कि जो पुरूष शीघ्रपतन की बीमारी से पीड़ित होते हैं उनके भी स्वप्नदोष होता है
इसी तरह जो महिलाएं leucorrhea यानी स्वेतप्रदर से पीड़ित होती हैं उनको भी स्वप्नदोष होता है
स्वप्नदोष की पैहचान कैसे करें--?
स्वप्नदोष दो प्रकार के होते हैं एक वो जिस में किसी तरह का एसा स्वप्न आता है कि की मानो सपने में किसी के साथ सेक्स कर रहे हैं फिर उसके बाद वीर्यपात हो जाता है फिर तुरंत आंख खुल जाती है फिर पता चलता है कि सपना देख रहे हैं
दूसरा स्वप्नदोष एसा होता है कि कोई सपना नही आता मगर बहोत सारा वीर्यपात हो जाता है और रोगी को सारा दिन सुस्ती चढ़ी रैहति है बहोत मुश्किल से आंख खुलती है मानो जागने के बाद भी वो नींद में ही रैहता है
स्वप्नदोष कियूँ होता है
स्वप्नदोष होने की बहोत सी वजह है अश्लील वीडियो देखना या नॉविल पढ़ना या बहोत ज़्यादा अश्लील विचारों में मग्न रैहना जिस की वजह से बार बार उतेजना होती है फ़िर जब टेस्टोस्टेरॉन का स्तर बढ़ जाता है तब वीर्य निकलने का रास्ता नही बन पाता तो दिमाग़ उन्ही विचारों से एक छबि बना लेता है और रात में वही सपने आते हैं जिस से स्वप्नदोष हो जाता है
इसी तरह उन महिलाओं के साथ भी होता है जिनको स्वेतप्रदर की बीमारी होती है उनको भी स्वेतप्रदर जब रात में होता है तो सफ़ेद पानी निकलने से पैहले सपने आते हैं
स्वप्नदोष का इलाज कब करवाना चाहिए
स्वप्नदोष का इलाज करवाने का सही समय जानने के लिए ये तरीका है अगर एक नॉर्मल और बालिग़ इन्सान को महीने में दो या तीन बार स्वप्नदोष होता है और उसको कोई तकलीफ़ या कमज़ोरी मैहसूस नही होती तो उसको इलाज की ज़रूरत नहीं है कुछ लोगों की ये बीमारी शादी के बाद आपने आप भी ठीक हो जाती हैलेकिन अगर स्वप्नदोष के बाद सुस्ती कमज़ोरी सरदर्द बना रहे या किसी काम मे दिल ना लगे तब इसका इलाज ज़रूरी हो जाता है
स्वप्नदोष का इलाज क्या है_? / what's a treatment of night fall in boy's and girl's_?
स्वप्नदोष का इलाज प्राकुतिक तरीके से करने के लिए सब से पैहले अपने विचारों को अश्लीलता से मुक्त करें और अपने आप को खुश रखने की कोशिश करें जितना टेन्शन फ्री रहेंगे उतनी ही जल्दी फायदा होगा रात को सोने से पैहले ठंडे पानी से हाथ पैर मुंह धोएं और दाहिनी करवट से लेटें पीठ के बल हरजीज़ ना सोए जब तक आप दाहिनी करवट से सोए रहेंगे स्वप्नदोष हरगिज़ नही होगा जैसे ही आप पीठ के बल सोएंगे स्वप्नदोष होने का ख़तरा बढ़ जाएगा
आयुर्विदिक इलाज
इसके लिए लाजवंती के बीज पांच ग्राम सुबह पांच ग्राम शाम को ख़ूब चबा चबा कर खाएं और ऊपर से मिश्री से मीठा क्या हुवा दूध पी लें कब्ज़ ना होने दें अगर कब्ज़ हो या पेट मे जलन रैहति हो तो इसपगोल की भूसी भी साथ में उपयोग करें अगर पेट या लिवर खराब हो तो उसका भी इलाज करें
अधिक जानकारी के लिए लेखक से संपर्क कर हैं,,
Disclaimer
Account Role
This post is self-published, and it's important to note that Vews.in neither endorses nor takes responsibility for the views expressed by the author. We encourage open dialogue and varied perspectives, but the opinions shared in this post are solely those of the author. Profile