अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर कतर में बैन कुवैत और ओमान ने भी किया बैन

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर कतर में बैन कुवैत और ओमान के बाद अब इस देश ने भी लगाई 'सम्राट पृथ्वीराज' की रिलीज पर रोक

Vews.in Vews.in
1 year ago - 01:24
 0  90
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर कतर में बैन कुवैत और ओमान ने भी किया बैन
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज पर कतर में बैन कुवैत और ओमान ने भी किया बैन

अक्षय कुमार सोनू सूद और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' 3 जून को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। अक्षय और मानुषी इस फिल्म के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए हैं, लेकिन अब उनके लिए ज्यादा अच्छी खबर नहीं है। कतर से पहले कुवैत और ओमान ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' की रिलीज पर रोक लगा दी है।  अब कतर देश ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।  'सम्राट पृथ्वीराज' राजा पृथ्वीराज चौहान के जीवन और पर आधारित है। अक्षय उस पृथ्वीराज की भूमिका निभा रहे हैं।

इस मुद्दे को बेवजह धार्मिकता के साथ उठाया जा रहा

विदेशी क्षेत्रों में काम करने वाले एक सूत्र ने बताया, 'इन देशों में इस मुद्दे को बेवजह धार्मिकता के साथ उठाया जा रहा है।  लोगों को ऐसी फिल्म देखनी चाहिए जो इतिहास पर आधारित हो और तटस्थ दृष्टिकोण से।  ईमानदार हो।"

पृथ्वीराज चौहान फिल्म क्यों नहीं चलेगी मुस्लिम देश में

फिल्म में दिखाया गया है की शासक मोहम्मद ग़ौरी ने भारत को लूट लिया है। और पृथ्वीराज चौहान ने शासक मोहम्मद ग़ौरी से से लड़ाई की और अंतिम सांस तक भारत की रक्षा करने का प्रयास किया। इतिहास क्या है इसके लिए देखना चाहिए।

सूत्र ने आगे कहा, "कुवैत और ओमान में बैन के बाद अब एक और इस्लामिक देश कतर ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।  इन देशों में रहने वाले भारतीय फिल्म नहीं देख पाएंगे।

सम्राट पृथ्वीराज' का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है।  मानुषी छिल्लर ने राजा पृथ्वीराज की प्यारी संयोगिता की भूमिका निभाई है।  यह फिल्म इस शुक्रवार को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।


Vews.in An indian hindi online news portal run from Riyadh, Saudi Arabia | E-Mail admin@vews.in | http://Vews.in is indian expatriates website. Download now Vews app from play store