सांसदी चुनाव 2024: सुनो देशवासियों सांसद का चुनाव आगया है

सांसदी चुनाव 2024: सुनो देशवासियों सांसद का चुनाव आगया है, बहुत से चोर आएंगे आप के घर सफेद कुर्ता पहन के सलाम करने ध्यान रखना यह वो लुटेरे है जो तुम्हे एक दिन के लिए टोपी पहनाते हैं फिर पांच साल उतरती नही है

Furkan S KhanFurkan S Khan verified PRIME admin
2 months ago - 08:45
Aug 13, 2023 - 08:56
 0  42
सांसदी चुनाव 2024: सुनो देशवासियों सांसद का चुनाव आगया है
सांसदी चुनाव 2024

यह तुम्हे मंदिर-मस्जिद में बहकाएँगे तुम शिक्षा व्यवस्था पर अड़े रहना यह तुम्हे हिन्दू-मुस्लिम में बाटेंगे लेकिन तुम रोजगार पे अड़े रहना यह तुम्हे पैसे की लालच देकर बहकाएँगे लेकिन तुम अपने बच्चों के भविष्य के लिए अड़े रहना.

कोई भी नेता आई आप के पास वोट मांगने के लिए पहले उसकी भूमिका देखे उसकी शिक्षा देखे उस्का काम काज देखे उससे शिक्षा व्यवस्था भुखमरी छेत्र के विकास रोजगार की बात करें यदि वो इन सब चीज़ के लिए हां करता है तो उससे लिखत में ले फिर उसको वोट दे.

चुनाव 2024 में वोट देते समय इन बातों का ध्यान रखें

  1. कहीं उम्मीदवार दगाई तो नहीं है?
  2. उम्मीदवार की योग्यता क्या है?
  3. उम्मीदवार का व्यवहार क्या है?
  4. उम्मीदवार के ऊपर कहीं कोई केस दर्ज तो नहीं है?
  5. पैसे लेकर वोट न करें!
  6. स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी शिक्षा की बात करें!
  7. अपने छेत्र की जर्जर स्वास्थ्य सेवाएं के बातें सवाल करें!
  8. सड़क नाली बिजली कटौती पर बात करें!
  9. सरकारी कामों में हो रही घूसखोरी पर बात करें!
  10. मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा से हट कर अपने बच्चो के भविष्य की बात करें

अपने गांव के विकास रोजगार शिक्षा व्यवस्था स्कूल कॉलेज चिकित्सालय के विकास की बात करें अपने आने वाले बच्चों के भविष्य की बात करें अगर यह जायज मुद्दे पर आप बात नही करते तो ये नेता आप के बच्चों को दंगाई बना देंगे हिन्दू-मुस्लिम करवा कर 

बहुत से नेता आएंगे जिनको आप ने कभी देखा तक नही होगा वो भी आप को झुक कर नमस्कार करेंगे लेकिन तुम अपने मुद्दों से न भटकना यह तुमको बहुत से मुद्दों से बहकाएँगे लेकिन आप को भटकना नही है वरना फिर पांच साल के लिए गाय गोबर हिन्दू-मुस्लिम -मंदिर-मस्जिद कोहनूर में उलझा देंगे

यह तुमको पाकिस्तान भी भेजने को बोलेंगे लेकिन तुम अमेरिका के वीज़ा पर अड़े रहना और टिकट मांगना न भूलना हर बार पाकिस्तान ही क्यों जाए कभी अमेरिका फ्रांस लंदन भी भेजे 

याद रखना अगर इस बार पैसे या शराब के ऊपर किसी ने वोट दिया तो फिर पांच साल के लिए हिन्दू मुस्लिम दलित होता रहेगा मुद्दों पे बात करना उस टाइम ये मत सोचना राहुल गांधी ने कौन सी आंख मारी थी बस अपना मुद्दा देखना मंदिर मस्जिद बनने से तुम्हारे घर खाना नही आएगा मंदिर मस्जिद बनने से तुम्हारे गांव में विकास रोजगार शिक्षा व्यवस्था स्कूल कॉलेज चिकित्सालय विकास नही आएगा।

1 वोट देने से पहले जन ले कहीं उम्मीदवार दगाई तो नहीं है?

किसी उम्मीदवार को वोट देने से पहले ये जान ले की कहीं वो दंगाई तो नहीं है, दंगाई को वोट करने से आप को सिर्फ दंगा ही मिलेगा।

2 उम्मीदवार की योग्यता क्या है?

किसी उम्मीदवार को वोट देने से पहले यह जान ले की आप के उम्मीदवार की शिक्षा क्या है यदि आप का उम्मीदवार सिक्षित है तभी आप को विकास की ओर ले जाएगा।

3 उम्मीदवार का व्यवहार क्या है?

उम्मीदवार का वेहवारिक होना अति आवश्यक है ताकि भविष्य में आप को कभी कोई जरूरत पड़े तो वो आप के काम आ सके यदि उम्मीदवार वेहवारिक नहीं है तो वो आप के साथ अच्छा व्यवहार बरताओ नहीं करेगा।

4 उम्मीदवार के ऊपर कहीं कोई केस दर्ज तो नहीं है?

उम्मीदवार के ऊपर अगर कोई केस दर्ज है या उसका अपराधिक इतिहास है तो उसे वोट कतई न दे, जब उसका खुद अपराधिक इतिहास है तो आप के भविष्य के बारे में क्या सोचेगा और आप को कैसे न्याय दिलाएगा।

5 पैसे लेकर वोट न करें!

पैसे लेकर वोट कभी न करें पैसे लेकर अगर आप वोट करते हैं तो आप अपना ही नुकसान करते हैं, फिर आप विकास के लिए आवाज नहीं उठा सकते क्योंकि आप खुद ही बीके हुई हैं।

6 स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी शिक्षा की बात करें!

अपने छेत्र में स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बनाने पर जोर दे अपनी इस मांग को हर उम्मीदवार से कहें

7 अपने छेत्र की जर्जर स्वास्थ्य सेवाएं के बातें सवाल करें!

अपने छेत्र की जर्जर स्वास्थ्य सेवाएं के बारे में सवाल करें , करें और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें ताकि वो समझे।

8 सड़क नाली बिजली कटौती पर बात करें!

अपने छेत्र गांव की खराब हो चुकी नाली सड़क और बिजली कटौती पर सवाल करें जब तक सवाल नहीं करेंगे तब तक ऐसे ही चलता रहेगा।

9 सरकारी कामों में हो रही घूसखोरी पर बात करें!

सरकारी कामों में हो रही घूसखोरी चोरी का मुद्दा उठाना अति आवश्यक है, क्योंकि इसमें नेता ही सामिल होते हैं, जब तक सरकारी कामों में घूसखोरी चोरी चमारी चलती रहेगी तब तक देश का कुछ नहीं होने वाला है।

10 मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा से हट कर रहे

मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा से हट कर अपने और अपने बच्चो के भविष्य की बात करें, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च ये बहुत बड़ा राजनीतिक हथियार होता है जिससे जनता का सिर्फ वोट लिया जाता है और जनता पर महंगाई थोप दी जाती है

Furkan S Khan Founder and author at vews.in Follow us for the latest updates about Indian expatriates around the world, especially those who are working in gulf countries. Send your stories at furkan@vews.in