कौन है हामिद रज़ा जो 18 साल के उम्र से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर चर्चे में है?

Biography Of DRx Hamid Raza

Imran GhaziImran Ghazi verified Contributor author
12 months ago - 18:28
Oct 13, 2022 - 18:31
 0  440
कौन है हामिद रज़ा जो 18 साल के उम्र से लेकर अब तक सोशल मीडिया पर चर्चे में है?
Drx Hamid Raza; File Photo

हामिद रजा जिन्हें लोग (DRx. Hamid Raza) के नाम से भी जानते हैं।

इनके पिता का नाम हाजी महमूद अली है।

इनका जन्म उत्तर प्रदेश के बलरमपुर जिले के एक छोटे से गांव में 7 जून 1999 को हुआ।

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के एक मदरसे (दारुल उलूम कादिरया रजा ए इस्लाम) से किया और कुरआन मुकम्मल करने के बाद गांव के एक कॉन्वेंट स्कूल में दाखिला लिया और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने के बाद इन्होंने फार्मेसी को चुना।

फार्मेसी की डिग्री:

राजस्थान युनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साइंस (जयपुर राज.) से प्राप्त की,

ये 10वीं कक्षा से ही सोशल वर्क में लगे हुए हैं, जब ये दसवीं में थे तो ग्रामीण के एक चेयर्टी फाउंडेशन ( मैं हूं न ) से जुड़े थे, जो अपने खुद के खर्चों से इसमें मंथली डोनेट किया करते थे,

कुछ वर्ष बाद ये राजनीति में रुचि रखने लगे और 2018 में AIMIM से जुड़ गए।

कुछ दिनों तक ऐसे चलता रहा, सोशल मीडिया से लेकर थोड़ा बहुत जमीनी स्तर पर पार्टी के प्रचार में लग गए, और कुछ ही दिनों बाद बलरामपुर के AIMIM जिला अध्यक्ष जनाब नूरुद्दीन नूरू ने इन्हे बलरामपुर जिले का छात्र सभा अध्यक्ष नियुक्त किया।

और यह पॉलिटिकल कैरियर में लग गए, काम करते रहे, और साथ ही साथ इन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी पहचान बना ली और मुस्लिमों एवं दलितों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध लिखना शुरू कर दिया, ट्विटर पर आवाज़ उठाने के लिए एक ट्वीटर ट्रैंड ग्रुप (TM Group) से जुड़ गए।

जिसकी संस्थापक उत्तराखंड की रहनी वाली साहिबा मालिक थीं, TM Group से जुड़ कर ये अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाते रहे, कुछ दिनों के बाद बीजेपी आईटी सेल द्वारा ग्रुप के तमाम सदस्यों के ट्विटर अकाउंट को बंद करवा दिया।

जिससे TM Group बिखर गया। कुछ दिनों बाद यह ट्विटर पर नई आईडी से आए लेकिन आईडी सस्पेंड होती रही तकरीबन 8-9 आईडी सस्पेंड हो चुकी थी, लेकिन ये अपनी आवाज उठाने से पीछे नहीं हटे और नए खातों से आते रहे।

फिर कुछ दिनों बाद इन्होंने कुछ पर्सनल मामले के वजह से AIMIM पार्टी को छोड़ दिया और फिर टीपू सुल्तान पार्टी से जुड़ गए, टीपू सुल्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के संस्थापक प्रो. शेख़ सादिक ने फार्मेसी विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया , और ये निरंतर कार्य में लगे हैं।

और सोशल मीडिया के माध्यम से शोषितों एवं वंचितों की आवाज़ उठा रहें हैं।

Drx Hamid Raza, Social Media Account

Facebook: https://m.facebook.com/100070485488206/

Twitter: https://twitter.com/HamidRazaTSP?t=hpPAF-Pk6G70yTEh5hjj6A&s=01

Instagram: https://instagram.com/hamidraza.official?igshid=YmMyMTA2M2Y=

Disclaimer

This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .

Imran Ghazi Imran Ghazi is an vews.in Journalist who reports on Hate crimes against minorities in India . He is also a freelance contributer for digital media , apart of this , he is a social media Activist , Content Writer and contributing as Fact Finder for different news website too . As a social activist he is working for Right to Education For Women , helpless Children and backward community . He also raise the voice of minorities on Education and Employment .