लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

आज लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने रक्तदान किया, जिनमे सात लोग, अदनान,हंजला, इम्तियाज नोमानी,सलमान अबरार, शाहनवाज इकबाल,डॉक्टर अनस और शादान फैसल ने पहली बार रक्तादान महादान किया

12 months ago - 17:47
Oct 8, 2022 - 01:46
 0  21
लोगों के चेहरे पर आई मुस्कान

शहर में ब्लड के इमरजेंसी केसेस को देखते हुए मऊ की मशहूर व मारूफ समाजिक संस्था रे ऑफ ह्यूमैनिटी के तत्वाधान में आज दिनांक 21-08-2022 को एक सप्ताह में दुबारा प्रकाश हॉस्पिटल में रक्तदान महादान शिविर करा कर मऊ और आस पास में बढ़ती ब्लड की कठिनाइयों से परेशान लोगों को उम्मीद की एक किरण देने का काम किया है।

आप के लिए सुर्खियाँ

आप के लिए चुनी गई खबरें

आज लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने रक्तदान किया, जिनमे सात लोग, अदनान,हंजला, इम्तियाज नोमानी,सलमान अबरार, शाहनवाज इकबाल,डॉक्टर अनस और शादान फैसल ने पहली बार रक्तादान महादान किया..

इस दौरान ज़िले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अध्यक्ष जमाल अख्तर अर्पण ने रक्तवीरों को प्रोत्साहित किया।

रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष बेलाल अहमद, तालिमी बेदारी के ज़िला अध्यक्ष सलमान अबरार, साकिब अयाज़, आबिद मसूद, रे ऑफ ह्यूमैनिटी के प्रवक्ता ओबादा हारीस, आज़मी हॉस्पिटल के इंचार्ज डाक्टर खालिद आज़मी, ज़ैद ऑफसेट,आतिर फैजान,आमिर अनवार, मुहम्मद आमिर,यूसुफ शमीम, काज़िम हुसैन, ओबैदुर्रहमान, रैय्यान विक्टर, ज़ैद अहमद ज़ैद,मोहम्मद आसिफ, महमूद आलम इत्यादि मौजूद रहे।

रे: ऑफ ह्यूमैनिटी संस्था शहरवासियों से अनुरोध करती है की आप लोग भी आगे आकर रक्तदान महादान कर के जरूरतमंदों के चेहरे की मुस्कान बनने का कार्य करें।

जिसने एक इन्सान की जान बचाई उसने पूरी इंसानियत की जान बचाई (पवित्र क़ुरआन, सुरह अल मायदा:32)

Disclaimer

This post has been self-published. Vews.in neither endorses, nor is responsible for the views expressed by the author.. Profile .